वाराणसी के रामनगर में विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर पूरे भक्तिभाव और उल्लास के साथ श्रीराम विवाहोत्सव का आयोजन किया गया। इस पावन दिन को भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह के रूप में मनाया जाता है। रामनगर में आयोजित इस भव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो भगवान राम और सीता के दिव्य विवाह का साक्षी बनने के लिए एकत्र हुई थी।
मंदिरों और प्रमुख स्थलों को फूलों और रोशनी से सजाया गया। भक्तों ने मंगल गीत और भजन गाकर भगवान के विवाह का स्वागत किया। इस दौरान धार्मिक झांकियों और शोभायात्राओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के स्वरूपों को भव्यता के साथ प्रदर्शित किया गया।
पूजा-अर्चना और विवाह संस्कार की विधियां पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की गईं। भक्तों ने इस अवसर पर पूजा-पाठ, हवन और प्रसाद वितरण कर भगवान से अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। रामनगर का यह धार्मिक माहौल भक्तिभाव और आस्था से ओतप्रोत था, जिसने सभी को भगवान राम और सीता के आदर्श प्रेम और मर्यादा की याद दिलाई।