magbo system

Sanjay Singhy

महा आरती एवं गणेश सहस्त्रनाम पूजन के साथ श्री बड़ा गणेश बृहद वार्षिक श्रृंगार सम्पन्न

काशी, 23 दिसम्बर ! लोहटिया स्थित श्री बड़ा गणेश बाबा का बृहद वार्षिक श्रृंगार, श्री बड़ा गणेश की महा आरती एवं गणेश सहस्त्रनाम पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।

VK Finance

मन्दिर के पुजारी पं० सुभाष तिवारी एवं पं० राजेश तिवारी ने बताया कि भोर में बाबा का स्नान कराया गया। उसके पश्चात सिन्दूर एवं देसी घी द्वारा लेपन के पश्चात् नया कम्बल, शाल, दुपट्टा, फूल-मालाओं से श्रृंगार किया गया। माता रिद्धि-सिद्धि को नयी साड़ी पहनाकर श्रृंगार किया गया।

सुबह 9 पंडित प्रदीप तिवारी द्वारा दूर्वा, धान का लावा एवं देसी घी के लड्‌डुओं द्वारा बाबा का गणेश सहस्त्र नाम पूजन किया गया। सुबह 11 बजे बाबा का भोग आरती किया गया। तत्पश्चात् नयी रजाई, ऊनी कम्बल, दुपट्टा, माला-फूलों द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया। 12 बजे दोपहर से शुरू हुआ श्रृंगार सायं 4.00 बजे तक चला। बाबा का दर्शन सायंकाल 4 बजे से 12 बजे तक हुआ। बाबा के श्रृंगार के बाद मन्दिर परिसर में बनने वाले देशी घी से निर्मित 56 प्रकार के भोग, पकवान, फल, दूध, दही बाबा बड़ा गणेश को अर्पित किया गया।

सायं 6 से 7 बजे तक काशी के वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वेद पूजन एवं वसन्त पूजन किया गया। रात्रि 8 बजे बाबा की 108 बत्तियों द्वारा महा आरती की गयी।

बाबा के श्रृंगार के अवसर पर मन्दिर परिसर में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही। सुबह से रात्रि तक पुरुषों, महिलाओं, बच्चे, बच्चियों सहित भक्तो का रैला लगा रहा। रात्रि 8 बजे से प्रभु विशाल केशरी के संयोजकत्व में माँ कल्याणी जागरण मण्डल के कलाकारो गायक आदित्य शुक्ला द्वारा “जय गणेश जय गणेश देवा”, गायक अभिषेक जायसवाल द्वारा “गाइये गणपति जगवन्दन”, सुश्री रितिका पूजा द्वारा “राम आयेगें तो अँगना सजाउंगी” भजन प्रस्तुत किया गया। इन कलाकारों के आर्गन पर नीरज पाण्डेय, ढोलक पर विशाल व शन्टी तथा पैड पर अमित बिन्द ने प्रस्तुति दी। कलाकारों का स्वागत मंदिर के पुजारी सुभाष तिवारी एवं राजेश तिवारी ने किया।

दिनांक-

सेवा में

सम्पादक महोदय,

दैनिक.

भवदीय

23/12/25

सुभाष तिवारी

पुजारी बड़ा गणेश मन्दिर लोहटिया, वाराणसी

खबर को शेयर करे

Leave a Comment