magbo system

गोंडा में स्टार्ट करते समय शॉर्टसर्किट से लगी आग


~~~~
गोंडा जिले के खरगूपुर के देवरिया कला गांव के पास रविवार की दोपहर स्टार्ट करते समय अचानक शार्टसर्किट के कारण बाइक में आग लग गई। ऐसे में बाइक आग का गोला बन गई जिसके बाद बाइक सावर ने भाग कर जान बचाई।
खरगूपुर के बनघुसरा गांव निवासी शिव नारायन तिवारी व राजन तिवारी रविवार को बाइक से इटियाथोक जा रहे थे। वह खरगूपुर इटियाथोक मार्ग पर देवरिया कलां गांव के निकट बाबू बच्चा सिंह इंटर कालेज से लगभग 100 मीटर दूरी पर पहुंचे थे कि बाइक अचानक बंद हो गई।
बाइक स्टार्ट करते समय अचानक उसमें शार्टसर्किट हो गई और आग लग गई जब तक आग को बुझाते तब तक वह आग का गोला बन गई। थोड़ी देर में ही बाइक जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान हरचंदपुर महेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि उनके भाई व भतीजा इटियाथोक जा रहे थे। स्कूल के पास बाइक जलने की जानकारी मिली है।

खबर को शेयर करे