वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बौलिया इलाके में पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचते हुए मनील कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा को मिली सूचना के बाद लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह व एसआई विवेक सिंह ने दुकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान लगभग 15 किलो चाइनीज़ मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद मांझा जब्त कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
