magbo system

Editor

करवा चौथ पर सजी दुकान

करवा चौथ का पर्व आने के साथ ही वाराणासी जिले के सेवापुरी के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में रौनक दिखने लगी है। साज-सज्जा की दुकानों से लेकर ब्यूटी पार्लर और मेहंदी स्टॉल तक जगह-जगह सज गए हैं। मगर इस बार खरीदारी की रफ्तार कुछ धीमी नजर आ रही है।वही भीड़ और ग्राहक दोनों नदारत है। कहानी-कहानी एक दो ग्राहक खरीदारी करते हुए दिख रहे हैं परंतु ग्राहकों के हाथ अब तक थैले से ज्यादा नहीं भर रहे।कपसेठी,मिर्जामुराद सेवापुरी,बड़ौरा,कालिका धामऔर राजातालाब जैसे प्रमुख बाजारों में साज-सामान की दुकानें रंग-बिरंगी साड़ियों,सुघर श्रृंगार सामग्री,चूड़ियों, साड़ियों और पूजा की थालियों से सजी हुई हैं। दुकानदारों के करवा चौथ पर महिलाएं सजावट की चीजें देखने आ रही हैं, परअभी खरीदी जोश में नहीं है। करवा चौथ पर्व के कजलते ब्यूटी पार्लर और मेहंदी कलाकारों के पास बुकिंग शुरू हो चुकी है, वहीं मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की हलचल बढ़ने लगी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब पर्व के दिन की तैयारी में जुटी हैं—कोई डिजाइनर साड़ी तलाश रही है तो कोई नए झुमकों की जोड़ी। दुकानदारों को उम्मीद है कि करवा चौथ से पहले बाजारों में रौनक और बढ़ेगी।फिलहाल बाजार सजे तो हैं,पर खरीदारी की चमक अभी पूरी तरह जगमगाई नहीं है। यानी करवा चौथ की आहट से बाजारों में सजी रंगत तो दिख रही है,पर रफ्तार अभी धीमी है—खरीदारी की गरमी बस चढ़ने को है। करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए ब्यूटी पार्लर मेहंदी लगवाने सहित अन्य श्रृंगार की नई-नई वस्तुएं खरीदनी है। खरीदारी के साथ ही जगह-जगह भी एड दिखने लगती है परंतु अभी तक ऐसा नहीं दिख रहा है।

VK Finance

वहीं दुकानदार रोशन गुप्ता और जय प्रकाश गुप्ता सहित कई दुकानदारों ने बताया कि करवा चौथ नजदीक है और अभी तक बाजारों में उतना रौनक नहीं दिख रही है। बाजार तो सज गए हैं परंतु खरीदारी करने वाले नहीं दिख रहे हैं। लेकिन आज शाम तक खरीददारी के लिए ग्राहकों का आना बढ़ सकता है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment