RS Shivmurti

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की 4 भोजपुरी फिल्मों का भव्य मुहूर्त के साथ कुशीनगर में शूटिंग शुरू

खबर को शेयर करे

एभियो फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले चार नई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण शुरू हो गया है। इन फिल्मों की शूटिंग कुशीनगर में एक भव्य मुहूर्त के साथ प्रारंभ हुई। फिल्मों के नाम हैं: “सास की सगाई,” “सासू जी आई हेट यू,” “हमार मरद के मेहरारू,” और “पति का बंटवारा।”

RS Shivmurti

इन फिल्मों के निर्माता अनिल कुमार हैं और निर्देशन रितेश ठाकुर द्वारा किया जाएगा। फिल्म के निर्माता अनिल कुमार ने कहा, “हम एभियो फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले चार महत्वपूर्ण भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ समाजिक संदेश भी देंगी। हमने इन फिल्मों की शूटिंग का भव्य मुहूर्त कुशीनगर में किया है और हमें उम्मीद है कि हमारी ये फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाएंगी। भोजपुरी सिनेमा के प्रति हमारे दर्शकों का प्यार और समर्थन ही हमें नए प्रोजेक्ट्स करने के लिए प्रेरित करता है।”

निर्देशक रितेश ठाकुर ने बताया, “इन चारों फिल्मों की कहानियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग और बेहद दिलचस्प हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया और मनोरंजक प्रस्तुत कर सकें, जिससे दर्शक खुद को जोड़ सकें। हमारी फिल्मों में कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा का भरपूर तड़का होगा, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा। कलाकारों ने भी बहुत मेहनत की है, और मुझे पूरा विश्वास है कि ये फिल्में दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाएंगी।”

आपको बता दें कि मुख्य भूमिकाओं में प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित नजर आएंगे, जबकि अन्य कलाकारों में काजल यादव, नेहा श्री, जय प्रकाश सिंह, राजेश तोमर, माया यादव, पल्लवी गिरी, प्रिया वर्मा, नमिता पांडेय, लोटा तिवारी, साहब लाल धारी, विनोद मिश्रा, रागिनी राय,अरविंद शर्मा और विनोद शर्मा शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  सबरंग फिल्म अवार्ड्स में सुपरस्टार रितेश पांडेय को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

फिल्मों का संगीत रितेश ठाकुर द्वारा तैयार किया जाएगा, जबकि डीओपी प्रमोद पांडेय और लेखक मनोज के कुशवाहा तथा लालजी यादव हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

Jamuna college
Aditya