magbo system

गोवर्धन पूजनोत्सव में वाराणसी पहुंचे शिवपाल यादव, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

वाराणसी //
गोवर्धन पूजनोत्सव में शामिल होने वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि काकोरी में दलित बुजुर्ग के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है। धर्म के नाम पर बीजेपी सरकार सिर्फ दिखावा करती है। जहाँ घटनाएं होती हैं, वहां सरकार सिर्फ उनकी गिनती करती है।

शिवपाल यादव ने कहा कि दलितों के साथ उत्पीड़न लगातार हो रहा है, साथ ही महिलाएं, किसान और गरीब सभी परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल है, लेकिन मीडिया उसकी प्रशंसा में लगी रहती है।

मायावती पर भी निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वह बीजेपी से मिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर सरकार चलाती है, लेकिन उनकी एक भी बात नहीं मानती। बीजेपी कहती कुछ और है, करती कुछ और है, यही RSS का भी चरित्र है।

लखनऊ की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बीजेपी को देश और प्रदेश दोनों से हटाया जाए।

खबर को शेयर करे