RS Shivmurti

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शिवानी यादव ने उत्तर प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणासी जिले के पिंडरा विकास खंड बड़ागांव मदनपुर की शिवानी यादव ने 71वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। यह प्रतियोगिता हरियाणा में 14 से 18 तारीख तक आयोजित की गई थी।
शिवानी यादव को उत्तर प्रदेश कबड्डी सचिव राजेश सिंह यादव, इंडिया टीम कबड्डी सचिव विनय सिंह यादव, भदोही कबड्डी सचिव जयशंकर पांडे और दशरथ पाल का समर्थन मिला। बिटिया की इस उपलब्धि के लिए उसके माता रंजू देवी, पिता अशोक यादव
को राधा -कृष्ण का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया इस उपलब्धि के लिए
शिवानी यादव ने अपने माता,पिता और अपने गांव के बड़े बुजुर्गों को श्रेय दिया।
शिवानी यादव ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई उसके इस सफर में उनके गुरु बिहारी रामपाल, चंगुर प्रसाद, सल्लू यादव और अनिरुद्ध पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
वही शिवानी यादव को मनीष चौबे, उत्कर्ष सिंह,अंकित पांडे, दीपक दुबे, हेमंत पाठक, अतुल दुबे, आशीष यादव, उमेश यादव नहीं उसके घर पहुंच कर उसे सम्मानित किया। इससे पहले शिवानी यादव
2022 और 2023 में दो बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता व 2024 में जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता व
दिसंबर 2024 में राज्य स्तर पर चयनित हुईं थीं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  फर्जी वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन बेंटिग/गेंमिग मे इन्वेस्ट कराने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैग के अन्तर्राज्यीय सरगना सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार उनके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद।
Jamuna college
Aditya