महिलाओं के सम्मान एवं स्वालंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मंगलवार को वाराणसी जिले के कपसेठी थाना में म0उ0नि0 दिव्या भदौरिया व मेघा सोलंकी के नेतृत्व में मिशन शक्ति के तहत थाना कपसेठी परिसर में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र पर सर्वोदय विद्या मंदिर लखनसेनपुर, बनकट कालेज की छात्रा कु० शिवानी को एक दिन का कपसेठी थाना का प्रभारी बनाया गया। उक्त मौके पर सर्वोदय विद्यामंदिर विद्यालय की अन्य शिक्षिकाए तथा छात्राए भी मौजदू रही। जिन्हे मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न महिला हेल्प लाईनों तथा महिला व बालिकाओं के कल्याण के लिये समर्पित योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। एक दिन की प्रभारी बालिका कु० शिवानी व अन्य उपस्थित छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्र के संकलन व जांच व निष्पादन के लिये प्रचलित कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया। तथा महिलाओं द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों हेतु प्रचलित महिला हेल्प डेस्क व महिलाओं से संबंधित विभिन्न रजिस्टर के विषय में भी अवगत कराया गया। मौके पर उपस्थित छात्राओं में सोनल, उजाला, खुशी, वंशिका, सीमा
नेहा आदि द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र की उपयोगिता व महिला व बालिकाओं के मदद के संबंध में अनेक प्रश्न किया गया। जिस पर म०उ0नि0 दिव्या भदौरिया व मेघा सोलंकी द्वारा प्रभावी रुप से उनकी जिज्ञासाओं को जानकर उनके प्रश्न का जवाब दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कपसेठी सधुवन राम गौतम व अन्य महिला अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापिकाओं व अन्य छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित कर मिशन शक्ति कार्यक्रम का समापन किया गया।
मिशन शक्ति के तहत स्थापित महिला सुरक्षा केन्द्र का छात्रा शिवानी एक दिन की बनी थाना प्रभारी,कई समस्याओं का किया निदान
