RS Shivmurti

रामनगर में धूमधाम से निकली शिव बारात

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रामनगर (वाराणसी) ।महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर रामनगर में बुधवार को देर शाम महादेव शंकर की बारात धूमधाम से निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। देव दीपावली एवं शिव बारात पूजा ट्रस्ट के तत्वावधान में शाम को रामनगर के बलुआघाट स्थित धर्मशाला से हर्षोल्लास के साथ शिवबारात की झांकी निकली।इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।महादेव दूल्हे के रूप घोड़े पर विराजमान थे । आगे पीछे बाराती बने श्रद्धालुगण ढोल नगाड़े की धून पर नांचते थिरकते मस्ती में झूमते हुए हर हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष करते हुए चल रहे थे। बारात के पीछे देवताओं की झांकी भी चल रही थी। रामनगर चौराहे पर पहुंचते ही बारातियों को व्यापार मंडल के लोग अध्यक्ष राकेश जायसवाल और राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में महाआरती का आयोजन हुआ ।इसके बाद बाराती श्रद्धालुओं को ठंडाई रूपी प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद शिवबारात बटाऊबीर, साहित्य नाका, प्रभु पीएन कालेज के पास से भ्रमण करने के बाद पुनः चौक त्रिपोलिया पहुंचा। यहां शिव बारात पूजा ट्रस्ट की ओर से भव्य महाआरती का आयोजन किया गया इसके बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। शिवबारात के आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद विश्वकर्मा,महामंत्री पारस नाथ गुप्ता,रघुराज सिंह, विनोद गुप्ता,रंजीत सिंह चौहान,देवेश गुप्ता,अवधेश, विकास रावत,मनोज केशरी, के अलावा अशोक जायसवाल,अजय प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, रितेश राय, मुकेश कसेरा,आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं गोलाघाट में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजन के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। यहां भाजपा नेता संतोष द्विवेदी रवि गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे।,शंकर नगर कालोनी टेंगरा मोड़ में भी शिव बारात का आयोजन किया गया।वहीं कविटोला हनुमान मंदिर के समीप में पुनवासी जायसवाल,संतोष शर्मा मोलू,के नेतृत्व में शिव बारात की आरती उतारने के बाद बारातियों का ठंडई स्वागत किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने कुम्भ यात्रियों को किया भोजन वितरण
Jamuna college
Aditya