मुंबई। मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. अभिषेक का मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि उनके साथ फेसबुक लाइव में बैठे मॉरिस ने किया था. इस मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मॉरिस के बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. शस्त्र अधिनियम की धारा 29 बी और 30 के तहत गिरफ्तार अमरेंद्र को अरेस्ट किया गया है।वह 4 महीने से ज्यादा समय से मॉरीस का बॉडीगार्ड था. जानकारी के मुताबिक जिस हथियार से अभिषेक घोसालकर को गोली मारी गई थी, वह उसी का था. पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. हथियार आमतौर पर मौरिस के ऑफिस में रखा जाता था. पुलिस इस केस में चश्मदीदों समेत मामले से जुड़े विभिन्न लोगों के बयान दर्ज कर रही है. जिस मोबाइल से मॉरिस और अभिषेक फेसबुक पर लाइव हुए थे, वह मौरिस का था।हत्या की वजह भी आपसी रंजिश निकलकर सामने आई है, लेकिन मौरिस ने खुद भी आत्महत्या क्यों कर ली, ये भी एक बड़ा सवाल है।