magbo system

वाराणसी के होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस की छापेमारी में रशियन युवती फरार

वाराणसी में बुधवार दोपहर पुलिस ने कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल टाउन हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने अलग-अलग कमरों से चार युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इनमें तीन कोलकाता और एक दिल्ली की रहने वाली है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर उमेश यादव मौके से भाग गया, जबकि OYO होटल मैनेजर अमन राय को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान एक रशियन युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन तब तक वह खिड़की से फरार हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए हैं, जिनसे युवती की पहचान और वीजा संबंधी जानकारी हासिल की जाएगी।

एडीसीपी नीतू कात्यान ने बताया कि वाराणसी निवासी पीयूष जायसवाल के चार OYO होटल हैं, जिनमें टाउन हाउस भी शामिल है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और फरार रशियन युवती की तलाश जारी है।

खबर को शेयर करे