
पुलिस की छापेमारी में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं
सोशल मीडिया पर संपर्क करते थे ग्राहक, घंटे के हिसाब से तय होता था रेट
वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार इलाके में स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में महीनों से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक स्थिति में 3 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य लोग पुलिस कार्रवाई के दौरान भागने में सफल रहे।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस अवैध गतिविधि का संचालन सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा था। ग्राहकों को फोटो भेजकर ऑनलाइन बुकिंग ली जाती थी और समय निर्धारित कर स्पा सेंटर में बुलाया जाता था। युवक-युवतियों का आना-जाना घंटे के हिसाब से तय रहता था, जिससे शक की गुंजाइश कम हो। यह स्पा सेंटर काफी समय से उक्त कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में चल रहा था और आस-पास के लोग इसकी गतिविधियों से अनजान थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पंकज चौबे नामक युवक को हिरासत में लिया है, जो पहले भी इसी तरह के मामले में लंका थाने से जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार, पंकज इस रैकेट का मुख्य संचालक हो सकता है और पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है, जो मौके से फरार हो गए थे।
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और स्पा सेंटर के मालिक, मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने का प्रयास कर रही है ताकि ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
