वाराणसी। आसमान से बादलों के छंटने के बाद कड़ाके की ठंड और गलन का दौर शुरू हो गया है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में सर्दी चरम पर है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। वाराणसी में भी पारा लुढ़क गया है। वहीं गुरुवार से ही कड़ाके की ठंड और गलन शुरू हो गई है। शुक्रवार की सुबह कोहरा का असर भी रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले पांच दिनों तक ठंड और गलन से निजात नहीं मिलेगी।
वाराणसी में घना कोहरा के साथ शुक्रवार के दिन की शुरूआत हुई। सुबह कोहरा छाया रहा। वहीं ठंड और गलन भी चरम पर दिखी। घर से बाहर निकलते ही लोग ठिठुरने लगे। अलाव का सहारा लेने को विवश दिखे। मौसम साफ होने के बाद दिन में धूप खिल रही, लेकिन बर्फीली हवा धूप को बेअसर कर दे रही है। ऐसे में लोगों को दिन भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों में घने से घना कोहरा का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा का प्रकोप दिखेगा। इस दौरान विजिविलिटी काफी कम रहने की आशंका है। वहीं ठंड का भी असर दिखेगा।
मौसम विभाग ने वाराणसी में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक गलन वाली सर्दी का दौर जारी रहेगा। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह व रात में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहेगा।