


वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र अंतर्गत खजूरी रखौना स्थित सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू के आवास पर मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा विधायक निधि के सहयोग से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने की, जबकि वितरण का कार्य विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने संपन्न किया।

इस अवसर पर अदिति पटेल ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना भगवान की पूजा करने से कहीं अधिक पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आगे आना चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकें।
कार्यक्रम में मौजूद अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर के प्रभारी रमेश सिंह ने जानकारी दी कि 80% दिव्यांगता से ग्रसित लोग यदि सही संसाधन और सहयोग प्राप्त करें तो वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामविलास पटेल, रमेश सिंह, किशोरी सेठ, लाल बहादुर पटेल, राकेश पटेल, स्वतंत्र पटेल, बाबूलाल पटेल, मोनू राजभर, करन बिन्द, गुलाब मास्टर समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के लिए सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ करने वाला रहा।