कपूरा जगदीश मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हुआ आयोजन, सैकड़ों दिव्यांगों का किया गया सम्मान
वाराणासी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के मुबारकपुर बेनीपुर स्थित कस्तूरबा सेवा समिति के प्रांगण में रविवार को सामाजिक संस्था कपूरा जगदीश मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिर्जामुराद क्षेत्र के विभिन्न गांवों — बेनीपुर, करधना, गोराई, सिरीहीरा, पूरे, ठठरा, छतेरी आदि से सैकड़ों दिव्यांगजन पहुंचे। समारोह का उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान, सहयोग और स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीश पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्हें दया नहीं, बल्कि प्रेम और सम्मान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर समाज हर स्तर पर दिव्यांगजनों को समान अवसर दे तो वे भी जीवन में बड़ी ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं, तहसील बार एसोसिएशन वाराणसी के आयकर अधिवक्ता संजय कुमार आर्या ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वावलंबन ही आत्मसम्मान की कुंजी है। आर्या ने उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमता को सीमित नहीं करती, बल्कि सही दिशा और संकल्प से वे भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान करूणा फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने दिव्यांगजनों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पेंशन जैसी कई योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास कर रही है।
इसके बाद संस्था की ओर से उपस्थित सभी दिव्यांगजन को उपहार स्वरूप थाली, कटोरी, टीफिन बॉक्स, गिलास और चम्मच का वितरण किया गया। सम्मान और उपहार पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
उपहार प्राप्त करने वालों में राजकुमार गुप्ता, विरेन्द्र, कमला पटेल, शिवम पाल, रिंका प्रजापति, शांता विंद, सुरेन्द्र, किशन, लक्की, सचिन, अलिसबा, सुलेखा, आयुष, रोहन समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश शर्मा, नीलकमल विश्वकर्मा, आदित्य जी, कौशल जी, प्रदीप जी, दिनेश जी, अनिल जी, पूजा जी, शिवकुमारी, उर्मिला पटेल, डॉ. आर.पी. वर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया तथा यह संदेश दिया कि समाज तभी सशक्त बनेगा जब हर वर्ग, हर व्यक्ति को समान अवसर और सम्मान मिले। दिव्यांग सम्मान समारोह ने यह साबित किया कि प्रेम, सहयोग और संवेदना ही मानवता की सच्ची पहचान है।