नाले में मिले दो नवजात शिशुओं के शव, क्षेत्र में सनसनी

वाराणसी। गुरुवार सुबह मुकिमगंज इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने कूड़े के ढेर में दो नवजात शिशुओं को पड़ा देखा। यह खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। किसी ने तत्काल आदमपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों नवजातों को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि दोनों शिशु अर्द्ध-विकसित अवस्था में थे, जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है। प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि जन्म के तुरंत बाद ही दोनों को फेंक दिया गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी गई है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दुख का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के अस्पतालों की जांच कर मामले की सच्चाई का पता लगाया जाएगा।

खबर को शेयर करे