समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार राय जी का ब्रेन हेमरेज से असमय निधन, पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर

खबर को शेयर करे

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, जिला सचिव एवं ग्राम ककरैत के पूर्व प्रधान नंद कुमार राय जी का असमय निधन दिनांक 21 जुलाई 2025 को ब्रेन हेमरेज के कारण हो गया। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र और समाजवादी पार्टी में गहरा शोक व्याप्त है।

नंद कुमार राय जी एक लोकप्रिय, कर्मठ, ईमानदार एवं जमीनी नेता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजवादी विचारधारा को समर्पित कर दिया था। वे समाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज़ बनकर लगातार संघर्ष करते रहे।

इस दुःखद अवसर पर
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के महासचिव श्री लल्लन राय जी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा:

“नंद कुमार राय जी समाजवादी आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके निधन से पार्टी और समाज को गहरा धक्का पहुँचा है। वे हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

समाजवादी पार्टी चंदौली के जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण राजभर जी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा:

“नंद कुमार राय जी पार्टी के एक समर्पित, निष्ठावान एवं कर्मठ सिपाही थे। उनका जाना हमारी पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।”

यह जानकारी समाजवादी पार्टी 382 सैयदराजा विधानसभा के मीडिया प्रभारी श्री अवधेश राय जी द्वारा दी गई।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Shiv murti
Shiv murti