वाराणसी: पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति की ओर से 24 दिसंबर को पराड़कर भवन में उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में घटतौली और जमाखोरी जैसे उपभोक्ता हितों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। समिति ने जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सचिव उदय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सेमिनार का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि बाजार में घटतौली और जमाखोरी जैसी समस्याएं उपभोक्ताओं को सीधे प्रभावित करती हैं, और इन पर रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।
श्रीवास्तव ने कहा कि सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ-साथ प्रशासन से इस दिशा में ठोस कार्यवाही की अपील भी की जाएगी। यह आयोजन उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए एक अहम कदम साबित होगा।