वाराणसी। दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की भोर में लगभग 5 बजे एक छात्रा कराटे सीखने के लिए मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा स्थित एक विद्यालय पहुंची थी। कराटे की ड्रेस पहनने के बाद वह विद्यालय परिसर में ही अभ्यास के लिए तैयार हो रही थी। इसी दौरान विद्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचा और बातों-बातों में छात्रा का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगा तथा अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा। छात्रा ने विरोध करते हुए जोर से शोर मचाया और सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर वहां से भाग निकली। बाद में छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी अपनी शिक्षिका और अन्य छात्राओं को दी। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। छात्रा के परिजनों को भी सूचना दी गई। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विद्यालय में कराटे सीखने आई छात्रा से सुरक्षाकर्मी ने की छेड़खानी का प्रयास
