

पुलिस हत्या या दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी


वाराणसी। बुधवार की अपरान्ह लगभग 4:30 बजे अचानक से उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित बजरंग नगर कॉलोनी में किराए पर रहने वाले मूल रूप से रानीगंज हुसैनपुर प्रतापगढ़ निवासी संगीता सिंह 45 वर्ष के कमरे से गोली चलने की आवाज आई।गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो बिस्तर पर मूल रूप से प्रतापगढ़ के रानीगंज हुसैनपुर निवासी
संगीता सिंह अपने बिस्तर पर लहूलुहान पड़ी थी।उसका सिक्युरिटी गार्ड पति चंद्रमोहन सिंह अपनी दो नाली बंदूक लेकर भाग रहा था।पड़ोसियों ने दौड़ाया तो उनपर ही अपनी बंदूक लहराते हुए धमकी देते हुए बाहर भाग गया और क्षेत्रीय लोगों के अनुसार एक बाइक सवार को असलहा दिखाते हुए रोका और बैठकर फरार हो गया।आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि किसी बात से छुब्ध होकर पति चंद्रमोहन ने पत्नी संगीता को गोली मार दी।सूचना पर मौके पर एडीसीपी सुशील कुमार, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर मडुवाडीह भरत उपाध्याय,मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह,फॉरेंसिक टीम संग काफी संख्या में फोर्स पहुंच गई। घटना के बाद जीटी रोड से लेकर बजरंग नगर कॉलोनी तक जनता की भीड़ उमड़ पड़ी।आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना के बाद मृतक संगीता सिंह का पुत्र 25 वर्षीय दिव्यांशु सिंह घटनास्थल पर पहुंचा। घटना देखकर वह बदहवास सा हो गया। इंस्पेक्टर मडुवाडीह भरत उपाध्याय से बेड पर मां को अस्पताल ले जाने की जिद करने लगा। इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपने सरकारी गाड़ी में ही शव को रखकर बेटे की तसल्ली के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहल्ले वालों के अनुसार चंद्रमोहन सिंह एटीएम में गार्ड की नौकरी करता था और मिलिट्री से रिटायर्ड था। फिलहाल पुलिस हत्या या दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।