magbo system

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सुरक्षा जांच अभियान

वाराणसी में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत चौकाघाट पानी टंकी के पास सघन जांच की गई।

चेकिंग अभियान की अगुवाई एडीसीपी काशी सरवणन टी, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और थाना प्रभारी बृजेश मिश्र द्वारा की गई। अधिकारियों ने वाहनों की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए पूरी सतर्कता बरती।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्रवासियों में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय का माहौल बना है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की जा रही यह कार्यवाही पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता और तत्परता को दर्शाती है।

खबर को शेयर करे