magbo system

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा चरण न्याय पंचायत स्तर पर आयोजन का हुआ समापन,MLC धर्मेंद्र सिंह हुए शामिल

वाराणासी में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा चरण न्याय पंचायत स्तर पर का आयोजन विकासखंड सेवापुरी के 12 न्याय पंचायत में विभिन्न खेल स्थलों पर ग्राम सभा में आयोजन किया गया। दो दिवसीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।वही इस प्रतियोगिता में जगह जगह जनप्रतिनिधियों और अधिकारी गण शामिल हुए।इस प्रतियोगिता का सेवापुरी ब्लॉक के न्याय पंचायत बाराड़ीह में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह खेल का उद्घाटन किया और कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया विभिन्न प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण किया।

इसी तरह दूसरी ओर न्याय पंचायत बरेमा में खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय कुमार यादव एवं खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित हुए वहां खेल स्थल पर ग्राम सभा भटौली एवं ग्राम सभा बरेमा के मध्य 11 से 14 वर्ग के बालिका विजेता के टीम से परिचय प्राप्त करते हुए प्रोत्साहन दिया एवं विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

इस तरह सभी न्याय पंचायत में पाँचआयु वर्ग 11 से नीचे 11 से 14,14से 18,18 से 40 एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 से अधिक उम्र वर्ग के लिए 100 मीटर 200 मीटर 400 मी 800 मी 1500 मी एवं 3000 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा कराई गई साथ ही ऊंची कूद लंबी कूद,पुषअप चिनअप रस्साकसी के बारे में वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन के प्रतियोगिता आयोजित किए गए इन प्रतियोगिताओं में जो सफल रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उनका प्रतियोगिता के तृतीय चरण विकासखंड स्तर पर सेवपुरी ब्लॉक के सर्वोदय इंटर कॉलेज लखनसेनपुर के मैदान में 24 एवं 25 अक्टूबर के मैदान में शामिल होंगे इससे प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर जबरदस्त जन समुदाय में उत्साह दिखाई दिया करीब करीब 2000 से 5000 के बीच में दर्शक और न्याय पंचायत स्तर पर हजारों प्रतिभागी शामिल हुए।

एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर काशी सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत न्याय पंचायत स्तर तक प्रतियोगिता कराकर खिलाड़ियों का चयन करना उनके कौशल विकास करना है।इसके साथ ही इनमें छिपी प्रतिभा निखारने का काम किया जाना है। इसी के साथ आज कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया गया।

खबर को शेयर करे