इथेनॉल फैक्ट्री लगाने के ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के मामले में दानूपुर गांव में एसडीएम ने लगाया जन चौपाल किसनो,जनप्रतिनिधियों से की बात,

खबर को शेयर करे

कई दिन से कंपनी को लेकर ग्रामीण कर रहे थे विरोध

25 किसान जाएंगे आगरा वहां लगी फैक्ट्री का करेंगे निरीक्षण परखेगे नफा,नुकसान

वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास क्षेत्र दानूपुर,भिटकुरी गांव में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के लगाने के कार्य का विरोध करने वाले गांव के किसानों के बीच गुरुवार की शाम उप जिलाधिकारी राजा तालाब पहुंचकर चौपाल लगाई, जहां चौपाल के माध्यम से उपस्थित किसानों,जनप्रतिनिधियों एवं फैक्ट्री संचालक के बीच सीधे संवाद कराया वही किसानो का कहना था कि फैक्ट्री लग जाने से क्षेत्र का वातावरण काफी विषैला हो जाएगा और लोग तरह-तरह के रोग के चपेट में आएंगे जबकि फैक्ट्री संचालक का कहना था की नऐ सिस्टम से जो फैक्ट्री लग रही है उसमें कच्चे चावल का प्रयोग किया जाएगा। जिससे कोई जहरीली गैस नहीं निकलती जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बूरा असर पड़े उन्होंने बताया कि इस तरह की दो फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और आगरा में संचालित हो रही है ।

वहीं चौपाल के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अगल-बगल के गांव के लोग एक बैठक कर 25 ऐसे लोगों का चयन करेंगे जो फैक्ट्री संचालक के खर्चे पर आगरा जाकर वहां लगी फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे और यह परखेगे की आगरा में फैक्ट्री लगने से कितना नफा और नुकसान हो रहा है फैक्ट्री के अगल-बगल के ग्रामीणों से टीम के लोग बात कर जानकारी प्राप्त करेंगे। जब वहां से लौट कर टीम के लोग सकारात्मक रिपोर्ट देंगे तो यहां फैक्ट्री लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।उधर गुरुवार की सुबह दानूपुर गांव में संचालित सिल्वर ग्रो विद्यालय के बच्चों ने एक रैली निकालकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापित पत्र के माध्यम से फैक्ट्री लगने का विरोध दर्ज कराया। बच्चों का कहना था कि फैक्ट्री लगने की स्थिति में अगल-बगल का वातावरण विषैला हो जाएगा और पढ़ाई आदि में काफी दिक्कत आएगी वही विद्यालय के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान द्वारा पहले ही अपने स्तर से फैक्ट्री संचालक को लिखित तौर पर फैक्ट्री लगाने की अनुमति दे दिए जाने का मुद्दा भी किसान पंचायत के दौरान चर्चा में रहा।

इसे भी पढ़े -  देश के जनांदोलन में विद्यार्थी परिषद की रही है अग्रणी भूमिका : प्रो. बिहारी लाल शर्मा

पंचायत के दौरान एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिन वार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे उनके अलावा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह,सेवापुरी की विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल,फैक्ट्री संचालक प्रतीक सिंह, प्रज्ञा सिंह के अलावा कई ग्राम प्रधान एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जहां लोग अपनी अपनी बातें चौपाल में रखी। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी के लोग दबाव बनाकर एन ओसी ले लिए हैं।