magbo system

एसडीएम ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण ,जताई नाराजगी

ओबरा/सोनभद्र– स्थानीय नगर पंचायत द्वारा खैरटिया गांव में बनवाए गए गौशाला का निरीक्षण रविवार को एसडीएम ओबरा द्वारा किया गया। इस दौरान गौशाला की व्यवस्था को देखकर एसडीएम विवेक सिंह द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि गौशाला में 64 जानवर मौजूद थे। जिनमें एक बछड़ा मरा हुआ था। जबकि मात्र 57 जानवरों पर ही टैग लगाया गया था। वही खली, चूनी में मात्र 10 किलो खरीदी चूनी मिली, जो दो बोरी में रखी हुई थी। गौशाला में गायों के खाने हेतु हरा चारा एकदम उपलब्ध नहीं था, साथ ही चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था। बताया कि हाजिरी रजिस्टर 16 जुलाई के बाद से अपूर्ण था। निरीक्षण के दौरान गौशाला से संबंधित कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था।वहीं भंडार रूम के ऊपर टूटी हुई सीट को देखकर एसडीएम श्री सिंह ने नाराजगी जताते हुए बताया कि नगर पंचायत की देखरेख में चलाई जा रही गौशाले की स्थिति बहुत ही खराब है। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शुशील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार सिंह, सभासद राकेश मिश्रा, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी

खबर को शेयर करे