magbo system

Sanjay Singhy

मंडुवाडीह में स्कूटी सवार युवक चायनीज मांझा से घायल

वाराणसी।चाइनीज मांझा का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ककरमत्ता ओवरब्रिज पर चायनीज मांझा से घायल हुए स्कूटी सवार युवक ने हिम्मत दिखाई और घायलावस्था में अस्पताल पहुंच अपना इलाज कराया।मंडुवाडीह क्षेत्र के रहने वाले किराना व्यवसायी अजय जायसवाल के 22 वर्षीय पुत्र सुमित जायसवाल ककरमत्ता ओवरब्रिज पर चायनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।सुमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे 7 टांके लगाए गए हैं।
परिजनों के अनुसार सुमित घर से स्कूटी से बीएलडब्लू की तरफ जा रहा था।रास्ते में ककरमत्ता ओवरब्रिज पर उसके नाक और आंख की पलक पर चीन का मांझा फंस गया।अत्यधिक खून बहने और असहनीय दर्द के बावजूद सुमित ने हिम्मत कर स्कूटी खड़ा कर लॉक किया। उसके बाद दोस्तों को फोन कर खुद के बुरी तरह से घायल होने की बात बताई।सूचना पर मंडुवाडीह से पहुँचे दोस्त उसे
अस्पताल ले गए।

VK Finance
खबर को शेयर करे

1 thought on “मंडुवाडीह में स्कूटी सवार युवक चायनीज मांझा से घायल”

Leave a Comment