RS Shivmurti

वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर, ताइवान के वैज्ञानिक पहुंचे आईआईवीआर

खबर को शेयर करे

मिर्च अनुसन्धान की नई संभावनाओं पर की चर्चा

RS Shivmurti

किसान केंद्रित किस्मों के विकास पर जोर

वाराणसी – भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में ताइवान स्थित प्रख्यात संस्थान वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर के वैज्ञानिक दल ने भ्रमण किया. इस दल में मिर्च के प्रधान प्रजनक डॉ डेरेक बारचेंजर एवं डॉ मनोज कुमार नल्ला सम्मिलित थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मिर्च अनुसन्धान पर नई संभावनाओं पर वैज्ञानिकों से परिचर्चा के उपरांत सामूहिक शोध कार्ययोजना का विकास करना था जिसके माध्यम ऐसी किस्में विकसित हो सकें जिनसे किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ नागेन्द्र राय ने वैज्ञनिकों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की विकास यात्रा एवं शोध गतिविधियों से परिचित कराया. इसके पश्चात संस्थान के मिर्च अनुसन्धान से जुड़े वैज्ञानिकों डॉ राजेश कुमार, परियोजना समन्वयक, डॉ इन्दीवर प्रसाद, डॉ कुलदीप श्रीवास्तव एवं डॉ आत्मा नन्द त्रिपाठी से परिचर्चा की. मिर्च की फसल में विषाणु, थ्रिप्स, माइट्स, अन्थ्राक्नोज, बैक्टीरियल विल्ट, उच्च तापमान प्रतिरोध जैसे गंभीर समस्याओं से निपटने हेतु संभावित कार्ययोजना पर चर्चा की गयी. इसके पश्चात वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर के वैज्ञानिकों ने संस्थान के शोध प्रक्षेत्र एवं प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण किया. इस कार्यक्रम के आयोजन में शोध अद्ध्येता चंद्रोदय प्रकाश तिवारी एवं इन्द्रेश तिवारी ने अहम् योगदान दिया.

इसे भी पढ़े -  तिहरे हत्या के दोषी तीन नक्सलियों को उम्रकैद की सजा
Jamuna college
Aditya