वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के एमसीएच विंग में डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार को जटिल सर्जरी कर एक मां और उसके नवजात की जान बचाई। 25 वर्षीय महिला, जो भदरवा की निवासी है, की स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि भ्रूण बच्चेदानी में नहीं, बल्कि आंत के पास पेट की थैली में स्थित था।
स्त्री रोग विभाग की डॉ. ममता सिंह के निर्देशन में तीन घंटे तक चली इस सर्जरी के दौरान महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद मां को आईसीयू और बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया। चार दिन बाद जब नवजात को मां की गोद में दिया गया, तो मां ने उसे गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया।
डॉ. ममता ने इसे एक जटिल और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया बताया, लेकिन पूरी टीम के सहयोग से इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। फिलहाल मां और बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में हैं और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।