magbo system

Sanjay Singhy

रैन बसेरा में फैमिली और बच्चों के लिए एक अलग से रहने का व्यवस्था करे – सत्येन्द्र कुमार

डीएम ने रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

VK Finance

रैन बसेरा में फैमिली और बच्चों के लिए एक अलग से रहने का व्यवस्था करे। – सत्येन्द्र कुमार

  वाराणसी। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को देर रात सिकरौल , परमानंदपुर और पाण्डेयपुर चौराहा रैन बसेरा व अस्थायी रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव की स्थिति, रैन बसेरे की साफ-सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में बाहर न रहे। 

जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति ठंड में परेशान हो, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाने के साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा का छिड़काव भी सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में फैमिली और बच्चों के लिए एक अलग से रहने का व्यवस्था करें। इस दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल उपस्थित रहे

खबर को शेयर करे

Leave a Comment