
वाराणसी कमिश्नरेट की सारनाथ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में निवेश पर एक साल में तीन गुना रिटर्न देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं और इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरोह फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों, पड़ोसियों और ग्रामीणों को निवेश का लालच देता था। वाराणसी, गोरखपुर और आसपास के जिलों में करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इन जिलों में गिरोह के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
सारनाथ थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश चल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऊंचा रिटर्न देने का दावा करने वाली किसी भी कंपनी या व्यक्ति की पूरी जांच जरूर करें।