आज, 8 अक्टूबर 2024 को, समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा (समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, वाराणसी) के नेतृत्व में बेनिया बाग तिराहे पर शांति और सद्भाव का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के तहत गुलाब के फूल और संविधान की रक्षा के प्रतीक के रूप में कलम आम जनता के बीच बांटे गए।
इस पहल के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी विधानसभा के विधायक मिथिलेश कुमार द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल में तलवार बांटने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की। विधायक ने तलवार बांटते समय कहा था कि वे ‘महिषासुर रूपी राक्षसों’ का अंत करने के लिए शस्त्र बांट रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसे सांप्रदायिक तनाव फैलाने और जनता को भ्रमित करने की कोशिश बताया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में गुलाब का फूल और कलम देकर संविधान की रक्षा और शांति के प्रतीक के रूप में संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल गुप्ता, संदीप यादव, भगवान दास यादव, जन्नत अख्तर, कुंदन पाल, सुरेश शर्मा, मोहित विश्वकर्मा, आशीष यादव बाबा, सोनू विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।