सोनभद्र( सोनाली पटवा )।जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के जिला अध्यक्ष बीएन गुप्ता ने नेतृत्व मे पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने गुरुवार के दिन कलक्ट्रेट पर धरना दिया।उन्होंने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौप कर अविलंब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।उनका कहना था कि 143 करोड़ से अधिक आबादी का भार वहन कर रहे भारत मे जनसँख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन,सामाजिक,आर्थिक एंव पर्यावरणीय संकट के साथ जनसांख्यिकीय असंतुलन के प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे गृह युद्ध की आशंका बढ़ रही है। जनसंख्या विस्फोट की प्रभावी नियंत्रण के लिए “जनसंख्या नियंत्रण कानून” की मांग पर देश का समर्थन जुटाने के लिए विगत 10 बर्षो से अधिक समय से “जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन” द्वारा देशभर मे हजारो छोटी- बड़ी सभाए बड़ी-बड़ी रैलिया,ज्ञापन, सेमिनार,पदयात्राएं और रथयात्राएं आयोजित की जा रही है।9 अगस्त 2018 को 125 सांसदों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र चार सांसदो के सयुंक्त प्रतिनिधिमंडल द्वारा राष्ट्रपति से मुलाकात कर चर्चा कर कानून बनाने की मांग कर पत्र सौपा था।फाउंडेशन की ओर से आज के दिन “जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाने की मांग को लेकर एकसाथ 400 से अधिक जिलों में अभियान चलाया जा रहा है।उसी के क्रम मे यहा भी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कानून की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।इस अवसर पर मुख्य रूप से रामशरण गुप्ता,पुर्व प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता, हिरावती देवी,रेहाना बानो, गोविन्द, प्रेमचन्द, जोखन गुप्ता, सिकन्दर, राजेश कुमार, बजरंगी आदि लोग मौजूद रहे।