RS Shivmurti

सलूड डुंगरा मोटर मार्ग खस्ताहाल लोगों को हो रही है भारी दिक्कत

खबर को शेयर करे

नवीन सिंह भंडारी।जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत आता सलूड डुंगरा गांव और आपको बता दे कि जो सलूड डूंगरा गांव जोशीमठ ब्लॉक का सबसे बड़ी घनी आबादी वाला गांव के रूप में भी जाना जाता है। आलम यह है कि सलूड डूंगरा मोटर मार्ग विगत कई वर्षों से खस्ताहाल बना हुआ है सड़क इतनी खतरनाक है कि इंसान के पल भर में रोंगटे खड़े हो जाए। यहां तक की ग्रामीणों की इस मुख्य सड़क पर कई बार बड़े-बड़े हादसे तक हो चुके हैं। बड़ी बात तो यह है कि आजकल पहाड़ों में मानसून की बरसात हो रही है और जिसका असर सीधा से सीधा सलूड डूंगरा मोटर मार्ग पर भी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों की इस मुख्य सड़क पर कई जगह पर जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं और साथ ही कई जगह पर जबरदस्त कीचड़ नजर आ रहा है जिसके चलते यहां के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि संबंधित विभाग आजकल सड़क बनाने के निर्माण कार्यों में जुटा हुआ है लेकिन सड़क निर्माणधीन संबंधित विभाग कछुए की भांति सड़कों के निर्माण कार्यों को करता हुआ नजर आ रहा है। बरसात के चलते कई जगहों पर सड़कों में मिट्टी मालवा यूं ही नजर आ रहा है तो एक और ग्रामीणों के निजी वाहन और साथ में टैक्सी वाहन यूं ही फंसे हुए हर दिन देखे जा रहे हैं। यहां तक की आजकल कई बार सलूड डुंगरा मोटर मार्ग भारी चट्टान टूटने के चलते बाधित तक हो चुका है जिसके चलते यहां के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की माने तो उन्हें अपने गांव तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों में बैठने पर हमेशा डर सताता रहता है। आपको जानकारी दे दें कि लगभग पूरी सड़क कच्चा मोटर मार्ग के रूप में जाना जाता है। हालांकि बीच-बीच में कई जगह पर संबंधित विभाग ने डामरीकरण का निर्माण कार्य कर दिया है लेकिन अभी भी सड़क की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मथुरा रिफायनरी में ब्लास्ट, 7 लोग घायल
Jamuna college
Aditya