RS Shivmurti

खादी उत्सव प्रदर्शनी में बिक्री दो दिनों में 75 लाख के पार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रदर्शनी में 120 से अधिक स्टाल लगे, मण्डल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के प्रदेशों जैसे-जम्मू कश्मीर एवं बंगाल के भी स्टाल लगाये गये है

RS Shivmurti
      वाराणसी। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा खादी उत्सव-2023 का आयोजन अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में किया जा रहा है।प्रदर्शनी में कुल 120 स्टाल लगा है। प्रदर्शनी मे

मण्डल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के प्रदेशों जैसे-जम्मू कश्मीर एवं बंगाल के भी स्टाल लगाये गये है। प्रदर्शनी में मात्र दो दिनों के अंदर 75 लाख से अधिक रुपए प्रदर्शनी में मात्र दो दिनों के अंदर 75 लाख से अधिक रुपए की बिक्री हुई। जिससे स्टॉल लगाए दुकानदारों में खुशी है। यह प्रदर्शनी आगामी 04 जनवरी तक रहेगी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0सिंह ने बताया कि खादी के साथ जुड़ी है हमारी आजादी, असली स्वदेशी कपड़ा है खादी, खादी बेरोजगारी हटाती है कपास, रेशम, ऊन के हाथ कते सूत से भारत के हथकरघे पर बुना गया कोई भी वस्त्र खादी है यह सर्वस्वीकृत सत्य है। खादी वस्त्र शरीर को गर्मी में ठण्डे और सर्दी में गरम रखते है, जिससे मौसम के असर से बहुत हद तक राहत मिलती है, एक समय था जब खादी को साधारण माना जाता था, लेकिन आधुनिक समय में फैशन के साथ ही खादी की मांग दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है, खादी को आज हर उम्र के व्यक्ति पसंद कर रहे है, चाहे कालेज के विधार्थी या आफिस जाने वाली महिला, पुरुष। अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों मे ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है। प्रदर्शनी में प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग आई एलएएस ने अवैध निर्माण रोकने हेतु नवीन तकनीकी मुहैया करने वाली विश्वस्तरीय कंपनी के साथ किया अनुबंध
Jamuna college
Aditya