सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान नियम-56 के तहत चंदौली पुलिस की प्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पशु, गांजा, और शराब तस्करी को मुद्दा बनाते हुए पुलिस की मिलीभगत की बात कही। विधायक ने बताया कि थाना मुगलसराय, अलीनगर, चंदौली और सैयदराजा की पुलिस संगठित रूप से वसूली कर रही है, जिससे तस्करी नहीं रुक पा रही है। उन्होंने चंदौली को तस्करी का ट्रांजिट बताया और बिहार-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की संलिप्तता का आरोप लगाया।
उन्होंने सदन में पुलिस के फोन न उठाने और कानूनी व्यवस्था की अव्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि तस्करी में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर एक टीम गठित की जाए। उन्होंने कहा कि थानों के अधिकारी और कर्मचारी संगठित रूप से पैसे की वसूली कर रहे हैं और इससे कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट