राजातालाब।शक्तेषगढ़ आश्रम के संत सनातन बाबा, किशमिश बाबा,जयराम बाबा, रामजतन बाबा, पप्पू बाबा ,सुचिता आनंद बाबा आदि संतों ने राजातालाब तहसील क्षेत्र के महनाग गांव में सूबेदार यादव द्वारा अपना खेत गिरवी रखकर बनवाए गए अखाड़ा पर पहुंचे जहां पर गांव वालों के साथ अखाड़ा के संस्थापक एवं स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के शिष्य सूबेदार यादव ने उक्त सभी संतों का भव्य स्वागत किया। संतो को अखाड़े पर पहुंचने से क्षेत्र के पहलवानों में खुशी की लहर छा गई। संतों ने बताया कि शक्तेशगढ़ आश्रम पर भी बहुत पुराना अखाड़ा है जहां पर कई प्रदेशों के पहलवान लड़ने के लिए आते हैं और महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। महाराज जी के गुरु दादा गुरु भी अपने जमाने में नामी पहलवान भी थे। इस अखाड़े का चर्चा हमारे आश्रम पर होता रहता है इसलिए इसको देखने के लिए हम लोग यहां पर आए हुए हैं। संतों ने अखाड़ा के संस्थापक सूबेदार यादव का सराहना करते हुए उनको आशीर्वाद दिया।