

रोहनिया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वावधान में खुलासपुर में मंगलवार को रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित सद्गति नाटक पर आधारित “साइत शगुन” मंचीय नाटक का मंचन प्रेरणा कला मंच के कलाकारों द्वारा किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, एकता और शांति को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी रोहनिया विवेक शुक्ला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनीष कुमार सिंह द्वारा की गई और संचालन फूलकुमारी ने किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दयाकर पामाशेट्टी (सह निदेशक, विश्व ज्योति जनसंचार समिति) द्वारा दिया गया।
इस आयोजन में सैकड़ों महिलाओं, किशोरियों, युवाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
