

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनाकं-04.01.2024 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-001/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त सद्रे आलम पुत्र स्व0 नबी अहमद, नि0 एस 8/44 पक्की बाजार, थाना- कैंट, कमि0 वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को कचहरी चौराहा थाना कैण्ट के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

- सद्रे आलम पुत्र स्व0 नबी अहमद, नि0 एस 8/44 पक्की बाजार, थाना-कैंट, कमि0 वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।
अपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0-189/2022 धारा 3/5A/5बी/8 गो वध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।
- मु0अ0सं0- 01/2024 धारा- 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना- कपसेठी कमि0 वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- - प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा, थाना-कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी ।
- उ0नि0 श्री गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी धवकलगंज थाना कपसेठी वाराणसी
- उ0नि0 श्री जगदम्बा सिंह, थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
- उ0नि0 श्री सुबाषचन्द्र यादव थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
- उ0नि0 श्री आशीष कुमार थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
- हे0का0 उपेन्द्र यादव थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
- का0 अरविन्द प्रजापति थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
- का0 अरविन्द यादव थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी