RS Shivmurti

थाना कपसेठी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वाछिंत 10000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त सद्रे आलम को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
     श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनाकं-04.01.2024 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-001/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त सद्रे आलम पुत्र स्व0 नबी अहमद, नि0 एस 8/44 पक्की बाजार, थाना- कैंट, कमि0 वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को कचहरी चौराहा थाना कैण्ट के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
RS Shivmurti

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

RS Shivmurti
  1. सद्रे आलम पुत्र स्व0 नबी अहमद, नि0 एस 8/44 पक्की बाजार, थाना-कैंट, कमि0 वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।
    अपराधिक इतिहास-
  2. मु0अ0सं0-189/2022 धारा 3/5A/5बी/8 गो वध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।
  3. मु0अ0सं0- 01/2024 धारा- 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना- कपसेठी कमि0 वाराणसी
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
  4. प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा, थाना-कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी ।
  5. उ0नि0 श्री गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी धवकलगंज थाना कपसेठी वाराणसी
  6. उ0नि0 श्री जगदम्बा सिंह, थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
  7. उ0नि0 श्री सुबाषचन्द्र यादव थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
  8. उ0नि0 श्री आशीष कुमार थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
  9. हे0का0 उपेन्द्र यादव थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
  10. का0 अरविन्द प्रजापति थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
  11. का0 अरविन्द यादव थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी
इसे भी पढ़े -  सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों मंदिर: काशी के इस संत ने PM मोदी को लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया
Jamuna college
Aditya