magbo system

रोहनिया विधायक ने दर्जनों लोगों को कराया अपना दल एस पार्टी की सदस्यता ग्रहण

आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु लोगों से किया अपील

रोहनिया।अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आदेशानुसार पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सोमवार को अजगरा विधानसभा क्षेत्र के भूसौला गांव में जिला महासचिव जयप्रकाश पटेल जेपी के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष हंसराज गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने दर्जनों लोगों को पार्टी का गमछा भेंट करते हुए रसीद काटकर सक्रिय एवं साधारण सदस्यता ग्रहण कराया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने आगामी चुनाव में एकजुट होकर बहुमत के साथ पार्टी को भारी जीत दिलाकर बहन अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करने हेतु अपील किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, जिला उपाध्यक्ष राहुल पटेल ,जिला सचिव रघुनाथ पटेल ,जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल ,दिलीप राजभर, रवि यादव ,अभय पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे