रोहनिया विधायक ने रोहनिया विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत सेवा महा अभियान मेगा कैंप का किया शुभारंभ

खबर को शेयर करे

रोहनिया।33/11 केoवीo विद्युत उपकेंद्र रोहनिया पर शनिवार को आयोजित विद्युत सेवा महा अभियान मेगा कैंप का उद्घाटन रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने किया। सोनिया विधायक ने क्षेत्रवासियों व उपभोक्ताओं से इस विद्युत सेवा महा अभियान मेगा कैंप का अधिक से अधिक अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु कहा।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बरईपुर मनीष झा ने बताया कि विद्युत वितरण खंड कार्यालय के कैंप के अतिरिक्त यह कैंप है।उन्होंने बताया कि विद्युत सेवा महा अभियान 17 जुलाई से 19 जुलाई तक बी०एल०डब्ल्यू० अखरी बाईपास रोड के पास अंजली वाटिका, बरईपुर में किया गया है जिसमें उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है एवं उपभोक्ता इस मेगा कैम्प का लाभ ले रहे हैं। कैंप में भारी भीड़ होने से उत्पन्न उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए एवं उनको समीपस्थ उपखण्ड कार्यालय में ही विद्युत सेवा महाअभियान के लाभ पहुँचाने हेतु 19 जुलाई शनिवार को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र रोहनियाँ पर विद्युत सेवा महा अभियान मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत पटेल राष्ट्रीय सचिव युवा मंच , डॉ उमेश पटेल प्रदेश महासचिव डॉक्टर , नरेंद्र पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र , बसंत लाल पटेल विधानसभा अध्यक्ष ग्राम प्रधान अलाउद्दीनपुर , मानस कुमार सिंह जिला अध्यक्ष युवा मंच , दिनेश पटेल , डॉक्टर प्रेम पटेल , विनोद पटेल , रामसागर पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  जिला पंचायत अध्यक्ष ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
Shiv murti