RS Shivmurti

रोहनिया विधायक ने आईटीआई के छात्रों को वितरण किया टैबलेट

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बीरभानपुर में सोमवार को प्रबंधक राजकुमार की उपस्थिति में मूलचंद निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा वी आर निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि सहायक विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने उक्त दोनों आईटीआई के 61 छात्रों को टेबलेट वितरण किया। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण तकनीकी विकास हेतु सरकार द्वारा दिए गए इस मोबाइल का इस्तेमाल छात्र सिर्फ शिक्षा जगत में करें इसका दुरुपयोग न करें। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल सुजीत कुमार तथा इंद्र भूषण ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मानस सिंह, राजकुमार वर्मा,प्रबंधक राजकुमार ,प्रिंसिपल सुजीत कुमार, इंद्र भूषण वर्मा, ग्राम प्रधान शिवकुमार, ग्राम प्रधान पवन कुमार, अरविंद कुमार पटेल ,मदन मौर्या, देव आनंद गौतम, कविता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय उद्योग बंधु की हुई बैठक
Jamuna college
Aditya