
राजातालाब।आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के जंसा स्थित राजकीय बीज गोदाम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त में रवि मौसम के फसलों सरसों , मटर , चना , मसूर के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने 194 किसानों के बीच 140 सरसों , 30 मटर , 20 चना , 4 मसूर बीजों का मिनी किट वितरण किया।रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के आय को दो गुना करने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए किसान भाइयों को नवीन तकनीकी के साथ जैविक तथा ऑर्गेनिक खेती करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा, गोदाम प्रभारी अमरजीत पटेल, योगीराज पटेल प्रदेश महासचिव किसान मंच, राजकुमार निशांत मिश्रा,निलय,
श्यामबली पटेल जिला महासचिव , विनोद पटेल जिला उपाध्यक्ष , युवा नेता नागेंद्र पटेल सहित कृषि अधिकारी एवं अपना दल एस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।