RS Shivmurti

वाराणसी: सिगरा में फिर धंसी सड़क, रोपवे पिलर के पास बना गड्ढा

खबर को शेयर करे

वाराणसी ( सोनाली पटवा ). सिगरा चौराहे से सिद्धगिरिबाग जाने वाले मार्ग पर रोपवे पिलर के पास सड़क धंस गई है, जिससे बड़ा गड्ढा बन गया है। इस कारण आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं और हादसे की आशंका भी बनी हुई है।

RS Shivmurti

रथयात्रा मेले के चलते इस समय रथयात्रा और सिगरा का रास्ता बंद है। वाहनों को डायवर्टेड रूट से भेजा जा रहा है, और अधिकांश वाहन सिद्धगिरिबाग वाले रूट से आवागमन कर रहे हैं। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग रही है। रोपवे पिलर के पास बने इस गड्ढे के और बढ़ने से दिक्कतें हो सकती हैं।

पिछले दिनों सिगरा चौराहे के पास भी सड़क धंसी थी। लीकेज के कारण वहां बड़ा गड्ढा बन गया था, जिससे दो दिनों तक रूट डायवर्जन किया गया था। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी। अब फिर से सड़क धंसने की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

रोपवे का निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि रोपवे का फाउंडेशन काफी मजबूत है। पिलर के पास सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को सूचित किया गया है। पिलर खड़ा करने से पहले सुरक्षा संबंधी सभी बिंदुओं की जांच की गई थी।

इसे भी पढ़े -  काशी जोन में 4 नये चौकी प्रभारी तैनात
Jamuna college
Aditya