सड़क सुरक्षा के संदेश को जनसामान्य तक पहुचाने हेतु “सड़क सुरक्षा पखवाड़े

खबर को शेयर करे


अवगत कराना है कि शासन के मंशानुरूप जनहित और आम जनता के सुरक्षा के दृष्टिगत जनजागरुकता हेतु सड़क सुरक्षा के संदेश को जनसामान्य तक पहुचाने हेतु “सड़क सुरक्षा पखवाड़े” के समापन दिवस दिनाँक 31.12.23 के अवसर पर “हर घर तिरंगा” की भांति ही “हर सफर में सड़क सुरक्षा” संबंधी संलग्न स्लोगन हर व्यक्ति द्वारा अपने व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया अकॉउंट पर DP व स्टेटस लगाने के साथ सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों पर लगाने का अभियान चलाने हेतु सभी लोगों से अपील की जाती है। कृपया संलग्न उक्त स्लोगन को स्वयं अपने समस्त सोशल मीडिया अकाउंट, ग्रुप व कम्युनिटी अकाउंट पर लगाने एवम् अपने सभी मित्रों, परिचितों को भी इस हेतु प्रेरित करने का कष्ट करें।

इसे भी पढ़े -  सिपाही ने मृतक पत्नी और बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर डाला
Shiv murti
Shiv murti