रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने मोबाइल के बढ़ते उपयोग और उसके खतरनाक प्रभावों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए आधुनिक समाज में मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग पर तंज कसते हुए कई सवाल उठाए।
उन्होंने आज की युवा पीढ़ी के ऑनलाइन गतिविधियों की ओर ध्यान खींचते हुए कहा कि आजकल लोग ऑनलाइन रिश्ते बना रहे हैं, यहां तक कि शादियां भी ऑनलाइन हो रही हैं। उनका कहना था कि इस डिजिटल युग में अगर यही चलता रहा तो भविष्य में बच्चों का जन्म भी ऑनलाइन होगा। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया कि 50-60 साल बाद जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे, तो क्या वे “स्टील के” होंगे या फिर “हड्डी और मांस” से बने इंसान होंगे।
सांसद ने इंजीनियरिंग छात्रों को संबोधित करते हुए मोबाइल के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज लोग इतने अधिक मोबाइल के आदी हो गए हैं कि रिश्तों में भी दूरी आने लगी है। उनका कहना था कि एक समय था जब पति-पत्नी एक दूसरे की ओर मुंह कर सोते थे, पर आज स्थिति यह हो गई है कि दोनों एक ही बिस्तर पर होते हुए भी विपरीत दिशा में मुंह करके मोबाइल में व्यस्त रहते हैं।
जनार्दन मिश्रा का कहना है कि मोबाइल ने लोगों के बीच की नजदीकियों को दूरियों में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह सोचने की जरूरत है कि इस आदत का भविष्य में क्या परिणाम हो सकता है।