RS Shivmurti

सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपत्ति अनुभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज दिनांक 05/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपत्ति अनुभाग के कार्यों (नामांतरण, हस्तांतरण, किराये की संपत्ति) के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव महोदय ने प्राधिकरण के विभिन्न संपत्ति मामलों की स्थिति पर गहन चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

RS Shivmurti

सचिव महोदय ने निम्नलिखित निदेश दिए:

बकायदारों से राशि वसूली: सभी परियोजनाओं के बकायदारों को नोटिस भेजकर प्राधिकरण के कोष में बकाया राशि जमा कराई जाए।
संपत्ति प्रभरी को निर्देश: संपत्ति प्रभरी को यह निर्देश दिया गया कि वे योजना बनाकर समीक्षा करें। जिन योजनाओं में 10 से अधिक बकायदार हैं, वहां पहले बड़े बकायदारों की सूची बनाकर नोटिस भेजें और राशि जमा कराएं। वहीं, जिन योजनाओं में 10 से कम बकायदार हैं, उन्हें शीघ्र नोटिस भेजी जाए।
नामांतरण प्रक्रिया: नामांतरण की प्रक्रिया को अधिकतम तीन दिवस के भीतर निस्तारित किया जाए।
सचिव महोदय ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि वे संपत्ति संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से और बिना किसी विलंब के संपन्न करें, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़े -  शिवपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन
Jamuna college
Aditya