RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी की समीक्षा बैठक: अभियान तेज, कड़े निर्देश जारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, मोहित अग्रवाल ने 06 जनवरी 2025 को कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में कमिश्नरेट क्षेत्र में चल रहे अभियानों की प्रगति पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

RS Shivmurti

प्रमुख निर्देश और उपलब्धियां:

  1. प्रतिबंधित मांझे के विरुद्ध अभियान:
    • 20 अभियुक्त गिरफ्तार, 157.5 क्विंटल प्रतिबंधित मांझा बरामद।
    • ड्रोन से निगरानी कर चाइनीज मांझे का उपयोग रोकने और मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश।
    • मांझे से हुई दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर मुकदमे दर्ज करने का आदेश।
  2. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता:
    • 235 सीसीटीवी कैमरे स्थापित, 794 व्यापारियों को नोटिस देकर सीसीटीवी लगाने की अपील।
  3. अनाधिकृत लाउडस्पीकर के विरुद्ध कार्रवाई:
    • धार्मिक स्थलों से 322 अनाधिकृत लाउडस्पीकर उतरवाकर जब्त किए गए।
  4. “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग:
    • प्रत्येक थाने में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की राउंड-द-क्लॉक चेकिंग के लिए 28 स्थानों पर जिग-जैग बैरियर लगाने का आदेश।
  5. पेशेवर अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई:
    • माफियाओं के आर्थिक साम्राज्य को तोड़ने और टॉप-10 अपराधियों की सूची प्रत्येक थाने पर लगाने का निर्देश।

बैठक में सीसीटीवी कैमरे, रात्रि गश्त, प्रतिबंधित मांझे की बरामदगी, और माफियाओं पर कार्रवाई जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त श्री एस. चन्नप्पा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  सेंट्रल बार का चुनाव 21 दिसंबर को, 22 को मतगणना
Jamuna college
Aditya