RS Shivmurti

नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

विकास परक योजनाओं में सुधार लाकर रैंकिंग में सुधार को निर्देशित किया गया

RS Shivmurti

विकास योजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरा करें: नोडल अधिकारी

30 विभागों की 85 योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें जिले की 48 योजनाओं को ए प्लस प्राप्त हुआ है जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी

वाराणसी। प्रबंध निदेशक, जल निगम ग्रामीण उत्तर प्रदेश तथा जनपद वाराणसी के नोडल अधिकारी डॉ राज शेखर की अध्यक्षता में नवीन सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कम रैंकिंग वाले विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करते हुए विकास परक योजनाओं में प्रगति लाकर रैंकिंग में सुधार लाने को निर्देशित किया गया है। समीक्षा बैठक में कुल 30 विभागों की 85 योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें जिले की 48 योजनाओं को ए प्लस प्राप्त हुआ है जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जनपद की विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति के संबंध में नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया तथा मिले निर्देशों के उचित क्रियान्वयन को कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा नोडल अधिकारी के समक्ष प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद के विकास कार्यों तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर उनकी रैंकिंग को रखा गया।

नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, जल जीवन मिशन, सामुहिक विवाह योजना, मध्याह्न भोजन योजना, पर्यटन राज्य योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, सड़कों का अनुरक्षण, नई सड़कों का निर्माण, फैमिली आईडी, आईसीडीएस योजना की अपेक्षित प्रगति हेतु सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को निर्देशित किया गया ताकि सभी की रैंक ए प्लस में आना सुनिश्चित हो सके।

इसे भी पढ़े -  कैंट थाने के दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

नोडल अधिकारी द्वारा लोकनिर्माण विभाग से खराब वित्तीय प्रगति तथा विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों की देरी पर नाराजगी जताते हुए मैनपावर बढ़ाकर कार्य को तेज गति से पूरा करने को निर्देशित किया गया। छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा में विद्यालयों से वार्ता करते हुए अधिकाधिक बच्चों को योजना से लाभान्वित करने को कहा। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को पर्यटन विभाग की निर्माणाधीन विभिन्न प्रोजेक्ट्स को ससमय गुणवत्ता के साथ पूरा करने को निर्देशित किया। 108 एम्बुलेंस सेवा में लगातार निर्धारित समयावधि से ज्यादे लगने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी को संबंधित संस्था से वार्ता करते हुए उक्त में सुधार हेतु कहा गया।

नोडल अधिकारी के समक्ष मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों जिनमें समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, यूपीपीसीएल, नगर विकास, लोकनिर्माण विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, ग्राम विकास विभाग की शासन में लंबित विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति लाने हेतु जानकारी दी गयी।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत नगर निगम, जलनिगम, जलकल, लोकनिर्माण, ग्राम विकास, शिक्षा विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Aditya