magbo system

Sanjay Singhy

माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब तक की तैयारियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

VK Finance

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखने, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने, स्वच्छता पर निरंतर निगरानी और श्रद्धालुओं के लिए सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चिकित्सा शिविर, एंबुलेंस, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए, ताकि माघ मेला–2026 श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन बन सके।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment