वाराणासी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में मृतक परी के नाना स्लाम अली के घर पहुँची सेवापुरी की नायब तहसीलदार दीपाली मौर्या के नेतृत्व में राजस्व टीम,जहां सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहायता राशि के बारे में मृतक परिवार को जानकारी दी गई।और पीड़ित परिवार से जरूरी आवश्यक कागजात लिया गया।
आप को बता दें कि बीते मंगलवार को भगौतीपुर गांव के पास स्थित एक तालाब में पानी में तैरती हुई लगभग 3 वर्षि एक बच्ची की शव मिली थी। जहाँ शव की शिनाख्त पूरी नामक एक बच्ची के रूप में की गई,जो अपने ननिहाल भगौतीपुर गांव में अपने नाना स्लाम अली के घर 20 दिन पहले आई थी।परी सोमवार से ही घर से लापता थी,वही परिजनों द्वारा हर सम्भावित जगह पर बच्ची की खोज-बीन की गई लेकिन बच्ची की कोई सुराग नहीं लगा, तब बच्ची के नाना कपसेठी थाने पहुँच धारा 137/2 BNS धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।जहां दूसरे दिन मंगलवार को गांव के ही पास स्थित एक तालाब में घर से लापता बच्ची की लाश पाई गई।
वही नायब तहसीलदार दीपाली मौर्या ने बताया कि उक्त गांव में स्थित तालाब में एक बच्ची की लाश मिली थी।उसी के बारे में पीड़ित परिवार से मिलकर सहायता राशि दिलाने की प्रक्रिया में जरूरी कागजात लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर मौत तालाब में डूबने से हुई होगी तो उसे आपदा राहत कोष के तहत 4 लाख रुपए की राशि मृतक के माँ के खाते में भेज दी जाएगी।